छप्पर के नीचे सो रहे दो मासूमों में एक की जलकर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से झुलसा

छप्पर के नीचे सो रहे दो मासूमों में एक की जलकर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से झुलसा

रमेश बाजपेई 

खीरों रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब छप्पर में लगी आग ने नीचे सो रहे दो मासूमों को झुलसा दिया जिससे एक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी क्षेत्र के गनेशपुर गांव निवासी रीना पत्नी शिव बोधन अपने दो बच्चों एक 9 माह व दूसरा 7 वर्ष को छप्पर के नीचे सुलाकर मच्छरों से बच्चों को बचाने के लिए आग जला कर धुआं कर दिया जिससे बच्चे आराम से सोते रहे और स्वयं दुकान से कोई सामान लेने चली गई अचानक छप्पर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप कर लिया आग देख दौड़े ग्रामीणों ने छप्पर के नीचे सो रहे मासूमों को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे बचाने से पूर्व ही दोनों मासूम गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें 9 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया जिसे लोगों की मदद से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। अस्पताल में हालत गंभीर बनी हुई है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।