1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 शातिर अपराधी गिरफ्तार-
डलमऊ रायबरेली। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 12 नवम्बर 2022 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्त नायाब आलम पुत्र साबिर अली निवासी मिया टोला थाना डलमऊ जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मु0अ0सं0-499/2022 धारा-8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । आपराधिक इतिहास अभियुक्त नायाब आलम
मु0अ0सं0-492/2010 धारा-13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम थाना डलमऊ रायबरेली मु0अ0सं0-47/2011 धारा-452/354/506 भादवि थाना डलमऊ रायबरेली ।
मु0अ0सं0-212/2011 धारा-3/4 उ0प्र0 गिरोह बन्द अधिनियम थाना डलमऊ रायबरेली मु0अ0सं0-03/2017 धारा-279/337/338 भादवि थाना डलमऊ रायबरेली ।
मु0अ0सं0-152/2019 धारा-3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना डलमऊ रायबरेलीमु0अ0सं0-156/2019 धारा-2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम थाना डलमऊ रायबरेलीमु0अ0सं0-455/2022 धारा-323/498ए भादवि व ¾ डीपी एक्ट व ¾ मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम) थाना कोतवाली नगर रायबरेलीमु0अ0सं0-499/2022 धारा- 8/20 एनडीपीएस थाना डलमऊ रायबरेली।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षक सुनील कुमार थाना डलमऊ जनपद रायबरेली ।आरक्षी ओंमकार यादव थाना डलमऊ जनपद रायबरेली ।