शतचंडी महायज्ञ से पूर्व कस्बे में निकाली गई कलश यात्रा, 9 दिन तक यज्ञ व प्रवचन
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। श्री मनसा देवी मंदिर यज्ञशाला में नवरात्रि के पावन पर्व से शुरू हुए श्री शतचंडी महायज्ञ से पूर्व कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई।वहीं नगर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंदिर पहुंचने पर सभी माताओं ने अपने कलश स्थापित कर यज्ञशाला की परिक्रमा की।
कस्बे के प्राचीन श्री मनसा देवी मंदिर में नवरात्रि से शुरू हुए श्री शतचंडी महायज्ञ के पहले दिन श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण से सैंकड़ों महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली। बैंड बाजों के साथ निकली कलश यात्रा का कस्बेवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। भक्ति गीतों पर नृत्य करते श्रद्धालु मनसा मंदिर पहुंचे, जहां यज्ञशाला पर कलश स्थापित किए गए।धर्मसंघ से आए पं हरिओम गुरुजी के सानिध्य में 9 दिन चलने वाले यज्ञ में प्रथम दिन माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।शतचंडी यज्ञ में पहुंचे श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा लगाकर धर्मलाभ कमाया। कार्यक्रम में लाला गौरीशंकर,लाला पुरुषोत्तम गर्ग ने आहुतियां दी।