बेखौफ बदमाशों ने चार किसानों के खंगाले नलकूप, फसलों की सिंचाई हुई ठप्प
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।पुलिस की निष्क्रियता के चलते बसी गांव के जंगल में बिजली उपकरण चुराने वाले बदमाश निडर बने हुए हैं। गुरुवार की रात फिर बदमाशों ने वहां चार नलकूपों में चोरी की। बदमाश नलकूपों से 50 हजार रुपए से अधिक के बिजली उपकरण और कृषि यंत्र चोरी कर ले गए। पुलिस को घटनाओं की सूचना दे दी गई।
बसी गांव के जंगल में बिजली उपकरण चुराने वाले बदमाश सक्रिय बने हुए हैं। वे किसानों के नलकूपों से बिजली उपकरण चोरी कर रहे हैं। गुरुवार की रात उन्होंने वहां जयप्रकाश सहित चार किसानों के नलकूपों में चोरी की। कुछ नलकूपों में दरवाजे उखाड़ कर ,तो कुछ में ताले तोड़कर चोरी की गई। बदमाश नलकूपों से केबिल, स्टार्टर, कटआउट आदि बिजली उपकरण चोरी कर ले गए। किसानों को शुक्रवार की सुबह खेतों पर जाने के बाद घटनाओं का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटनाओं की जानकारी दी।
बता दें कि, दो दिन पहले भी वहां बदमाशों ने किसान जगबीर, सुखबीर, अजब सिंह, चरण सिंह और सहदेव के नलकूपों से बिजली उपकरण चुराए थे। ग्रामीण इन घटनाओं के लिए पुलिस की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बदमाशों को पकड़वाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, बदमाशों की तलाश की जा रही है तथा जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।