भगवान् अजितनाथ के मोक्ष कल्याणक की पूर्व संध्या पर कौशिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत धार्मिक नाटिका देखने जुटा जैन समाज
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।अजितनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक की पूर्व संध्या पर नगर की मंडी घनश्याम गंज के अजितनाथ सभागार में युवा जैन मिलन वर्धमान द्वारा डीपी कौशिक आर्ट ग्रुप के सौजन्य से नृत्य नाटिका, कमठ का उपसर्ग ,प्रस्तुत की गई ,जिसे जैन श्रद्धालुओ द्वारा काफी सराहा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच उद्घाटन के साथ राजकुमार जैन ,जैन इंडस्ट्रीज वालों द्वारा किया गया तथा चित्र अनावरण मुकेश जैन टेंट वालों व जितेंद्र जैन एड द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन मुकेश जैन पूर्व सभासद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष मनोज जैन द्वारा अतिथि सिद्धार्थ जैन, राकेश जैन, ललित जैन, नितिन जैन, अमित जैन, वीरेंद्र जैन आदि का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे युवा जैन मिलन वर्धमान के अध्यक्ष संजोग जैन, मंत्री यश जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, मुख्य संयोजक सजल जैन, सदस्य शुभम् जैन ,नितिन जैन, अरिहंत जैन, नमन जैन, राहुल जैन, सौरभ जैन, संयम जैन आदि उपस्थित रहे।