तिथि पत्रिका विमोचन समारोह, सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में मील का पत्थर : राजेन्द्र शर्मा
संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा।धर्म संघ खेकड़ा द्वारा प्रकाशित व्रतोत्सव तिथि एवं पर्व पत्रिका, सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार में मील के पत्थर के समान साबित होती रही है। पत्रिका विमोचन समारोह में अध्यक्ष पद से बोलते हुए शिक्षाविद राजेंद्र शर्मा ने यह बात कही।
अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली व्रतोत्सव तिथि पत्रिका का विमोचन व लोकार्पण समारोह नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा के प्रांगण में आयोजित किया गया। शुभारंभ शिक्षाविद राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, डॉ अभिषेक शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मंत्रोंच्चार के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
समारोह की अध्यक्षता करते शिक्षाविद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि,धर्म संघ खेकड़ा द्वारा नगर एवं क्षेत्र में समय-समय पर धार्मिक- सामाजिक कार्य भी आयोजित होते रहते हैं। आज संपूर्ण वर्ष की व्रतोत्सव तिथि पत्रिका जो सनातन धर्म के प्रचार- प्रसार में मील के पत्थर के समान है,इसमें संपूर्ण वर्ष के व्रत त्यौहार एवं एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या, राहुकाल समय, विवाह मुहूर्त आदि काशी विद्वत् परिषद द्वारा प्रतिपादित पंचांग के आधार पर अंकित हैं। यह बहुत ही उपयोगी और सार्थक धार्मिक पत्रिका है।महामंत्री उमेश शर्मा ने पर्व पत्रिका में सहयोग देने वाले सभी धर्मनिष्ठ बंधुओं का धर्म संघ की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम अधिकारी मनोज धामा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो आदि जयघोष के साथ उपस्थित राजीव गौड़, बृजपाल कौशिक, सनी गुप्ता, आशु शर्मा, राकेश शर्मा, डॉक्टर अभिषेक शर्मा, पुनीत शर्मा, अनुज शर्मा, प्रबंधक उमाशंकर शर्मा, अखिलेश शास्त्री, कुलदीप शर्मा,प्रज्ञ शर्मा, उमेश शर्मा, हरिओम शर्मा, हर्ष धामा,रोहन, सचिन धामा को प्रसाद के साथ तिथि एवं पर्व पत्रिका भेंट की गई।