सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर पड़ा छापा, रंगे हाथ बिजली चोरी करते पकड़े गए, FIR दर्ज, भारी पुलिस बल तैनात

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर पड़ा छापा, रंगे हाथ बिजली चोरी करते पकड़े गए, FIR दर्ज, भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश का संभल जिला अब बिजली चोरी के नाम पर सुर्खियों में छाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से बिजली
विभाग के अधिकारी बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहे हैं। जिसमें सैंकड़ों घरों, मस्जिद और मदरसों में बिजली
चोरी पकड़ी गई है। इस बीच बिजली विभाग ने भारी पुलिस बल के साथ आज (19 दिसंबर 2024) सुबह-सुबह
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर छापा मारा। पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बताया
जा रहा है कि इस इलाके में लोग कटिया कनेक्शन (अवैध बिजली कनेक्शन) का इस्तेमाल करते हैं। जिससे
अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में
टेम्परिंग के सबूत मिले हैं। इसके बाद FIR दर्ज कर ली गई है। उनके घर एसी भी चलता था पर बिजली की
खपत ज़ीरो यूनिट थी। बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे। उनको सील किया था
और लैब में जांच के लिए भेजा था। सांसद के घर के बिजली बिल में एक साल की रीडिंग जीरो थी।

सांसद के घर पर लगे हैं बिजली के दो मीटर संभल सांसद जिया उर्रहमान बर्क के घर पर
दो मीटर लगे हुए थे। एक सांसद के नाम और दूसरा उनके मरहूम दादा शफ़ीकुर्रहमान बैरक के नाम से थे। एक मीटर में पांच महीने में एक भी यूनिट बिजली का खर्च नहीं हुई। जबकि दूसरे में 6 महीने बिजली का बिल जीरो
आया है। जबकि इस दौरान तमाम बिजली के उपकरण का इस्तेमाल किया गया। टीम यही जांच करने पहुंची है कि नए मीटर में कितने यूनिट बिजली की खपत रिकॉर्ड की गई है। वहीं संभल के मोहल्ला दीपा सराय में सांसद
सांसद बर्क के घर आज भारी तादाद में सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिजली विभाग की टीम पहंची। यहां घर पर पराना मीटर हटाकर नया स्मार्ट मीटर लगा था। बिजली विभाग ने बताया कि सांसद के घर में साउंडप्रूफ जनरेटर, 5.5 किलोवाट क्षमता का डिजिटल मीटर मिला है।

संभल में 1000 से ज्यादा बिजली चोरी के केस दर्ज

बिजली विभाग ने संभल में पिछले कई दिनों से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया है। बिजली चोरी से
संबंधित कई मामले सामने आए हैं। पुलिस ने अभी तक 1000 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं। संभल में पुलिस और
प्रशासन बिजली विभाग की टीमों के साथ एक के बाद बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का अभियान
चला रहा है।