कुकुरमुत्ते की तरह फैले मानक विहीन अस्पताल में जज्बा बच्चा की हुई मौत परिवार का अस्पताल पर गंभीर आरोप

कुकुरमुत्ते की तरह फैले मानक विहीन अस्पताल में जज्बा बच्चा की हुई मौत परिवार का अस्पताल पर गंभीर आरोप

रमेश बाजपेई 

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर स्थित महावीर हॉस्पिटल में बगैर जांच के ही महिला का किया गया ऑपरेशन ऑपरेशन के बाद गुरुवार शाम को बच्चे की तो शुक्रवार की सुबह माँ की भी हों गई मौत।परिजनों ने जमकर काटा हंगामा,मौके पर पुलिस मौजूद परिजनों का अस्पताल प्रशासन पर गम्भीर आरोप बिना ख़ून टेस्ट किए कर दिया आपरेशन पीड़ित जायस थाना क्षेत्र के है रहने वाले बता दें रायबरेली शहर में मधुमखियों की तरह फैले मानक विहीन दर्जनों अस्पताल‌ चंद पैसो के लाभ के लिए आए दिन गलत आपरेशन कर मरोजो के साथ कर रहे खिलवाड़।जिले में कई वारदातों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग अक्सर प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्य वाही के नाम पर ढ़िढोरा पीटते आते है नजर।क्या ऐसे ही योगी सरकार में रायबरेली में प्राइवेट हॉस्पिटलों में होतो रहेंगी मौते,रायबरेली जिले का स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही के नाम पर अन देखी करते रहेंगे और मरीज मौत की‌आगोश‌ में सोते रहेंगे। फिलहाल परिवार का अस्पताल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।