गतवर्ष के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए टीम गठित,अगले तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

गतवर्ष के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए टीम गठित,अगले तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

••अनुपस्थित अधिकारियों को किया कारण बताओ नोटिस जारी

••सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को कार्यशैली में सुधार के दिए निर्देश

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेयरिंग कमेटी के साथ बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को कार्यशैली में सुधार लाने को किया निर्देशित।इतना ही नहीं कार्य के प्रति गंभीर होने की बात भी कही।

बैठक में जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जो पूर्व के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी ,उनकी अगले तीन दिन में रिपोर्ट बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करेगी।उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि,बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आएं व बाढ़ संबंधित तैयारी के लिए गंभीर रहें, साथ ही कार्य में गंभीरता होनी लाएं।उन्हें अपने कार्यों के प्रति सचेत भी किया। 

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप ,तहसीलदार बड़ौत आदि भी उपस्थित रहे।