हिसावदा के देवास पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर आने से प्रबंधन और छात्र छात्राओं ने मनाई खुशियाँ
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जनपद के हिसावदा स्थित देवास पब्लिक स्कूल के बच्चों का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने से छात्र छात्राओं सहित प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावकों में खुशी व्याप्त है तथा इसकी अभिव्यक्ति एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए की जाती रही।
देवास पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य निखिल चक्रवर्ती ने बताया कि, शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन तथा छात्र छात्राओं के नियमित अध्ययन का परिणाम आज रिजल्ट के रूप में सामने आया, जिससे विद्यालय से संबंद्ध हर किसी को प्रसन्नता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि, कक्षा 12 में दीपांशी 95 प्रतिशत अंक पाकर कालेज की टापर बनी, वहीं आदित्य कुमार ने 92 तथा अक्षरा त्यागी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। कालेज के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के अनुसार अमिता यादव ने 95.2 प्रतिशत, दिशा देसवाल ने 93.8 तथा अमरदीप यादव ने 92.4 अंकों के साथ पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के कशिश सांगवान, मुकुल देव, विशेष यादव, देव यादव, दक्ष आदि ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रबंधक ओंकार यादव ने कहा कि, शिक्षा का उच्च स्तर बनाए रखने में शिक्षकों व छात्र छात्राओं की मेहनत व लगन का परिणाम सामने है, हर कोई प्रसन्न है। वहीं पूनम यादव, विजय यादव, शांतनु मलिक, सौरभ उज्ज्वल आदि ने भी परीक्षा परिणाम बेहतर आने पर छात्र छात्राओं को बधाई दी है।