गर्म कपडों में दिखे लोग, ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे बच्चे
शामली। दिसम्बर माह के शुरू आते ही ठंड मंे भी अब इजाफा होने लगा है। शनिवार की सुबह कोहरे व ठंड ने लोगों को ठिठुराकर रख दिया। सुबह के समय घर से निकलने वाले लोग गर्म कपडों में पूरी तरह पैक नजर आए वहीं छात्र-छात्राओं को भी ठिठुरते हुए स्कूल जाना पडा। वहीं ठंड बढने के साथ ही गर्म कपडों की खरीददारी भी तेज हो गयी है। जानकारी के अनुसार दिसम्बर माह के शुरू होते ही ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह के समय कोहरे व ठंड के कारण लोग ठिठुर रहे हैं। शनिवार की सुबह भी कोहरा छाया रहा, हालांकि कोहरा ज्यादा नहीं था लेकिन ठंड ने लोगों को कंपकंपी छुडा दी। सुबह के समय घूमने जाने वाले लोग गर्म कपडों में पूरी तरह ढके नजर आए। वहीं स्कूली छात्र-छात्राएं भी सुबह के समय ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखाई दिए। आगामी दिनों में ठंड व कोहरे के और ज्यादा बढने की संभावना है। दूसरी ओर सर्दी बढने के साथ ही बाजारों में गर्म कपडों की खरीददारी भी तेज हो गयी है। दुकानों पर लोगों की भीड देखी जा सकती है। कई दुकानदारों ने बताया कि सर्दी को देखते हुए उनके यहां कई तरह की ब्रांडेड गर्म कपडे आए हैं, जिन्हें लोग खरीदने के लिए भी पहुंच रहे हैं।