किसानों ने अपनी कई समस्याओं के समाधान की मांग की
थानाभवन। साधन सहकारी समिति की वार्षिक मीटिंग में किसानों ने अपनी समस्याओं से रूबरू कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की। शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी में साधन सहकारी समिति में वार्षिक मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में साधन सहकारी समिति के सचिव जितेंद्र कुमार एवं सभापति नरेश सैनी वह मुख्य अतिथि के रूप में सोमवीर सिंह राणा मौजूद रहे। इस अवसर पर साधन सहकारी समिति से जुड़े किसान भी मीटिंग में भाग लेने के लिए पहुंचे। किसानों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि किसानों का शुगर मिल पर जो गन्ना बकाया भुगतान बाकी है उसको तय समय सीमा में ही किसानों को दिया जाए। जिससे किसानों को समस्या का सामना ना करना पड़े। वही साधन सहकारी समिति के बनाए गए नए भवन को भी जल्द शुरू करने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि समिति से किसान को दिए जाने वाले लोन का 25ः खाद के रूप में दिया जाए एवं 75ः नगद के रूप में दिया जाए। वही साधन सहकारी समिति में पास किए गए प्रस्तावों में पारदर्शिता बरतते हुए इसकी जानकारी किसानों को दी जाए। किसानों ने कहा कि किसान जब समिति पर खाद लेने के लिए पहुंचते हैं तो पल्लेदारी की व्यवस्था साधन सहकारी समिति खुद वहन करें। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोमवीर सिंह ने बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों की हितेषी है और किसानों के हित में लगातार अच्छा काम कर रही हैं। वह किसानों की समस्या को जल्द से जल्द समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठकर निस्तारण कराने का काम करेंगे।