ईवीएम,के 228 व पोस्टल बैलेट ईटीपीबीएस के 98 मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।लोक सभा चुनाव के अंतिम कार्यक्रम 4 जून को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
बागपत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट छपरौली, बडौत व बागपत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से खेकड़ा के लखमीचन्द पटवारी कालिज ऑफ एजुकेशन में प्रारम्भ कराई जाएगी ,जिसके क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोकमंच पर 228 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतगणना ऑब्जर्वर ,मतगणना सहायक , मतगणना सुपरवाइजर ने प्रशिक्षण लिया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को मतगणना स्थल लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज खेकड़ा में प्रातः 6:00 बजे पहुंचने के साथ ही अपने पहचान पत्र अवश्य बनवा लेने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा, मतगणना करने के लिए एक हॉल में 14 टेबल लगाए जाएंगे इसके अतिरिक्त एक एआरओ की टेबल होगी । मतगणना से संबंधित किसी भी मतगणना कार्मिक को किसी तरह का कोई प्रश्न मन में हो, तो निसंकोच अवश्य पूछ ले, जिससे कि मतगणना वाले दिन आपको किसी भी तरह की समस्या से जूझना ना पड़े। बताया कि, मतगणना कार्मिकों के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं की गई हैं । मतगणना स्थल पर एक मीडिया सेंटर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जहाँ मीडिया को प्रत्येक चक्र की सूचना से अपडेट किया जाएगा।
सुपर मास्टर ट्रेनर डॉ सत्यवीर सिंह प्रधानाचार्य श्री नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया, जिसमें उन्हें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ ही ईटीपीबीएस की मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया।इस दौरान ईवीएम के 228 मतगणना कार्मिक व पोस्टल बैलेट के 98 मतगणना कार्मिक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। एडीएम ने बताया डाक मत पत्रों की मतगणना सबसे पहले शुरू की जाएगी एवं 30 मिनट के पश्चात ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी। ईवीएम में पड़े वोटो का मिलान 17 ग के भाग 1से किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त कर लें ताकि मतगणना के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि, मतगणना संबंधी उपलब्ध कराए गए प्रारूप के समस्त कॉलम स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ भरे जाएं, मतगणना सामग्री को चेक कर लें ,यदि कोई कमी हो तो पूर्ण कर लेंं।प्रदर्शित होने वाले रिजल्ट को इस प्रकार से खड़े होकर दिखाएंगे कि, उपस्थिति मतगणना एजेंट अच्छी तरह से देख व नोट कर सकें, मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा बोलकर भी टेबल का रिजल्ट बताया जाएगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी सुभाष सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव समस्त एसडीएम आदि उपस्थित रहे।