विश्व पर्यावरण दिवस पर महाबीर कालेज परिवार ने किया वृक्षारोपण
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली ।कस्बा स्थित महावीर स्टड़ी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी कॉलेज परिवार ने पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण एवं
पर्यावरण जन जागरण का गिरहरी प्रयास किया।प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी ने बताया विश्व पर्यावरण के विषय में कि क्षिति, जल पावक गगन समीर,को हमें स्वच्छ एवं इसका सवर्धन करना है।आज के समय मे सभी भौतिकवादी सोच के कारण हम पर्यावरण का दोहन तो करते हैं लेकिन पोषण में पीछे हट जाते हैं जिसके कारण पर्यावरण में खतरनाक उतार-चढाव होते हैं पेड़ लगाने के बजाय पैसे के कारण काट रहे हैं।फलत: ऑक्सीजन की कमी तथा कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हम छोटे-छोटे प्रयास जैसे ई वेस्ट तथा प्लास्टिक वेस्ट को डिस्पोज करें सौर ऊर्जा संयंत्र बढ़ाएं वर्षा का जल संचयन करें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए। इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग प्लांट बढ़ाएं। जैविक अपशिष्ट को खाद में बदलें वृक्षारोपण नीम पीपल बरगद बेल फलदार वृक्षों को अवश्य लगाएं। अपनी अगली पीढ़ी को पर्यावरण को समृद्ध बनाने हेतु साथ लेकर चलें।
प्रधानाचार्य कमल वाजपेयी सहित स्टाप ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया और क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक पौधे लगाए।इसअवसर पर पी.आर.ओ. राजीव मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, नीरू बाजपेई मंजू सिंह, अनुपम सिंह, लक्ष्मी सिंह साधना सिंह, शालिनी सिंह,ज्योति जायसवाल, फातिमा, राधा शुक्ला अमित सिंह, जय सिंह, आदर्श शुक्ला, अभिषेक राज त्रिपाठी लवलेश सिंह ,दिलीप गुप्ता ,सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।