विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
रमेश बाजपेई
रायबरेली,। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ए0डी0आर सेन्टर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली व सेशन हाउस रायबरेली में तरुण सक्सेना, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली द्वारा पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य के द्वारा बताया गया कि मानव और प्रकृति का गहरा नाता है। जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इसी प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। प्रकृति मानव के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत कुछ देती है। बदले में मानव पर्यावरण दूषित करता है और प्रकृति का दोहन करता है। जिससे समय के साथ पर्यावरण व प्रकृति नष्ट होती जा रही है। कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का कारण भी पर्यावरण बन सकता है। इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए 5 जून को हर साल पर्यावरण दिवस मनाते हैं। जीवनदायिनी धरती को रहने योग्य बनाने के लिए पेड़ पौधों के जीवन को बचाने और पर्यावरण प्रदूषण के कारकों को कम किया जा सकता है। बताया कि लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने, पर्यावरण संरक्षण करने व प्लास्टिक एवं पालीथीन का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।इस मौके समस्त न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।