पुरा महादेव- सराय मार्ग : बुढसेनी में जलभराव, गंदगी और गढ्ढों के कारण निकलना दूभर, धरने की चेतावनी

पुरा महादेव- सराय मार्ग : बुढसेनी में जलभराव, गंदगी और गढ्ढों के कारण निकलना दूभर, धरने की चेतावनी

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।ऐतिहासिक पूरा महादेव- अमीनगर सराय मार्ग पर बुडसेनी गांव में जलभराव, गंदगी व गड्ढेदार सडक से वाहन चालकों को ही नहीं पैदल चलने वाले स्थानीय ग्रामीण भी परेशान। 

बुढसेनी गाँव के इस मेन रास्ते पर गड्डे व कीचड़ इतना भरा हुआ है कि, दुर्गंध से जहां आसपास के लोग परेशान हैं वहीं राहगीरों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । बता दें कि, यह रास्ता अमीनगर सराय बाजार में आने के लिए करीबन 10 गावों को जोड़ता है। सराय बाजार में या शहर में आने वाले कल्याणपुर उकासिया किनोनी बहरामपुर नंदपुरा पूरा महादेव मवीखूर्द मविकला मतातनगर हरिया खेड़ा के ग्रामीण अपने घर के लिए सामान लेने व अन्य कारणों से इस रास्ते से आते जाते है ,जिससे निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 

लोगों का कहना है कि,इस रास्ते पर रोज बाईक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।कहना यह भी है कि, कई बार आला अधिकारियों से भी रास्ते की शिकायत की, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। बुडसेनी गांव में मेन रास्ते पर गड्डे बन चुके हैं, साथ ही साइड की नालियों के टूटने के कारण रोजाना पानी रास्ते पर भर जाता है। लोग बताते हैं कि,अगले महीने होने वाले पुरा महादेव पर श्रावणी मेले पर शिव भक्तों का इस रास्ते पर निकालना दूभर होगा। 

ग्रामीण ग्रामीण संजय उपाध्याय और राम सिंह यादव पवन कुमार विकास कुमार का कहना है कि, बार-बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक इस रास्ते का कोई समाधान नहीं हुआ है।आने वाले मेले पर लाखों शिव भक्त इस रास्ते से गुजरते हैंं और पुरा महादेव भोले शंकर पर जाकर जल चढ़ाते हैं। ऐसे में शिव भक्तों का निकलना दूभर हो जाएगा । 

ग्रामीण विकास का कहना है कि, पानी व कीचड़ भरने से बीमारी का खतरा बना हुवा है, जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो बागपत डीएम कार्यालय पर रास्ते को लेकर धरना दिया जायेगा।