डेढ़ साल में भी नहीं बन पाया रेलवे ब्रिज एवं अंडरपास, व्यापारियों, वाहन चालकों व नगरवासियों को परेशानी

डेढ़ साल में भी नहीं बन पाया रेलवे ब्रिज एवं अंडरपास, व्यापारियों, वाहन चालकों व नगरवासियों को परेशानी

•• निर्माणाधीन ब्रिज के दोनों ओर व्यापारियों का व्यवसाय चौपट

•• जाम व असुरक्षित क्षेत्र होने के चलते मेरठ आने जाने वाले 20-25 किमी ज्यादा चलने को मजबूर

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

 बडौत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष मुदित जैन ने कहा कि,लगभग डेढ़ साल से नगर में शिव मूर्ति के पास से चल रहा रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य किसी भी तरह पूरा होता नहीं दिख रहा है ,जिससे आमजन एवं व्यापारियों को इतनी समस्या हो चुकी है कि, वह बैंक में अपना लेनदेन भी नहीं कर सकते ,क्योंकि अधिकतर बैंक फ्लाईओवर के दूसरी ओर हैं।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संगठन महामंत्री संदीप गर्ग उर्फ टीटू प्रधान का कहना है कि, जितने एरिये में फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है, वहां के व्यापारी तथा आसपास के व्यापारियों का व्यवसाय घर के खर्चे लायक भी नहीं चल पा रहा है, साथ ही गंदगी, पत्थर और संकरे रास्ते पर जाम व असुरक्षा के कारण ग्राहक उस ओर जाना भी पसंद नहीं करते। 

व्यापारियों का कहना है कि, बाइक, स्कूटी या साइकिल खडी न कर पाने तथा पैदल चलना भी दुश्वार जानकर लोग दूसरे रास्तों से आवागमन करते हुए इस मार्केट को नजरअंदाज कर रहे हैं।

वहीं फ्लावर के नीचे जो शिव मंदिर है उसका कोई समाधान अभी तक भी दिखता नजर नहीं आ रहा है तथा शिव भक्तों को आने-जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ,साथ ही सावन का महीना नजदीक है और बाबा भोलेनाथ के सैकड़ों भक्त भी प्रतिदिन यहां पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए आएंगे, मगर इस ओर भी निर्माण करने वाली अथारिटी बेपरवाह और निष्क्रिय नजर आ रही है, जिससे नगरवासियों में भी आक्रोश व्याप्त है।