पीलीभीत में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत: 

पीलीभीत में सड़क हादसे में हुई युवक की मौत: 

गुस्साए परिजनों ने काटा हंगामा, शव हाईवे पर रखकर जाम लगाया, बोले- पुलिस ने आरोपी को छोड़ा 

पीलीभीत में देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत होने के बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया परिजनों ने पुलिस पर ड्राइवर को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। सुबह से ही परिजन लगातार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सुंदरपुर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय नौबत पीलीभीत के मंडी में पल्लेदारी करता है। बुधवार देर शाम नौबत मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान लालपुर चौराहे के पास  अमरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इको ने नौबत की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे नौबत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिसकर्मियों पर ड्राइवर को छोड़ने का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि हादसे के वक्त लालपुर चौराहे पर पुलिस की पीकेट मौजूद थी। मौके पर ही ड्राइवर और इको पुलिस ने पकड़ लिया थी। लेकिन ड्राइवर को लापरवाही के चलते छोड़ दिया गया। गुरुवार सुबह मृतक के परिवार के लोगों ने लालपुर चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है। कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले ड्राइवर को भी पकड़ा जाए। 
भारी पुलिस फोर्स तैनात समझाने में जुटी
जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल परिजन लगातार कार्यवाई की मांग पर अड़े हैं। जहानाबाद थानाध्यक्ष प्रभास चंद ने बताया। कि परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।