रोटरी क्लब चौराहे पर धूमधाम से मनाया गया श्रवण तीज का कार्यक्रम
रोटरी क्लब ऑफ पीलीभीत ने रोटरी चौराहा पर पारिवारिक सदस्यों के मध्य एक अभूतपूर्व कार्यक्रम तीज महोत्सव जिसमें आइसक्रीम और चाट पार्टी तथा मनोरंजन कार्यक्रम के साथ आयोजित किया।। क्लब मीडिया प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि आज सायं 9:30 भोजन के बाद सभी रोटरी क्लब सदस्यों को अपने परिवार के साथ रोटरी चौराहे पर आमंत्रित किया गया था,, यहां पर स्वतंत्रता दिवस पर सजी-धजी रोटरी चौराहे पर सभी ने आइसक्रीम पार्टी का मजा लिया और बाद में चाट गोलगप्पे का आनंद भी लिया ,,इस कार्यक्रम में एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था,, सभी से मेहंदी लगाकर आने को कहा गया था, तथा रोटरी चौराहे के साथ अपने परिवार की एक सेल्फी भी लेते आग्रह किया गया था सभी ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और आनंद लिया ।।आज के इस अभूतपूर्व स्पेशल आइसक्रीम पार्टी में रोटरी सदस्य राकेश अग्रवाल ,डॉ सौरभ अग्रवाल, मनोज गुप्ता ,कार्तिक भसीन, पंकज महात्मा ,अरविंद गुप्ता ,रवि अग्रवाल ,परविंदर सेहमी ,उमेश गुप्ता ,अनेकों रोटरी सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष एडवोकेट राहुल अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया और इस अभूतपूर्व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोटरी सचिव अंशुल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।