पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा किया नवनिर्मित चौकी गढ़वाखेड़ा का किया गया उद्घाटन।
पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा थाना सेहरामऊ क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित चौकी गढ़वाखेड़ा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, चौकी निर्माण में योगदान देने वाले सभ्रान्त व्यक्तियों को धन्यवाद दिया तथा चौकी पर उपस्थित सभी व्यक्तियों से वार्ता कर नवीन पुलिस चौकी के निर्माण से अपराध के कम होने में अपना योगदान देने हेतु कहा गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पूरनपुर सुश्री ज्योति यादव,प्रभारी निरीक्षक थाना से0म0उ0, चौकी इंचार्ज गढ़वाखेड़ा राजीव चौहान व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।