भाजपा मंडल अध्यक्ष व सी एच सी कर्मियों के बेच मारपीट ने पकड़ा तूल।

भाजपा मंडल अध्यक्ष व सी एच सी कर्मियों के बेच मारपीट ने पकड़ा तूल।

 दोनो ओर से मुकदमा दर्ज करने की लगाई जा रही सिफारिश।

 उच्चाधिकारियों ने टीम गठित कर जांच शुरू की।

 अमीनगर सराय। पिलाना सी एच सी में बेटी को दवाई दिलाने गए मंडल अध्यक्ष के साथ महिला स्वास्थ्यकर्मी डेरा मारपीट का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। जहां भाजपा संघटन अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश में है वही स्वास्थ्य कर्मियों ने भी कार्रवाई ना होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है,।

  गुरुवार सुबह अमीनगर सराय मंडल अध्यक्ष अपनी पत्नी आशा पूनम व बेटी मुस्कान के साथ पिलाना सी एक सी दवाई लेने गए थे। सी एचसी अधीक्षक के कमरे में बैठकर वी सीपीएम सत्यवीर से आशा के पेमेंट को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान वहा खड़ी स्टाफ नर्स सीमा शर्मा ने अचानक से उन पर हमला बोल दिया और मारपीट कर दी थी जिसमे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पहले सी एच सी उसके बाद थाने पर जमकर हंगामा किया ओर हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। वही दूसरी ओर वी सी पीएम ने मंडल अध्यक्ष पर आरोप लगाए थे की उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मुझे जातिसूचक शब्द कहे थे और बीच बचाव में आई महिला सीमा शर्मा के साथ मारपीट व छेड़छाड़ की थी। दोनो ओर से दी गई तहरीर में एक दूसरे पर मुकदमे की जद्दोजहद बनी हुई है। भाजपा नेताओं ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपनी सारी ताकत लगा दी है वही स्वास्थ्यकर्मी भी मुकदमा दर्ज ना होने की स्थिति में अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दे रहे है, सरकार बनाम विभाग बने इस विवाद ने अच्छा खासा तूल पकड़ लिया है, वही पुलिस का कहना है की उच्चाधिकारियों ने इस मामले में एक जिला स्तरीय टीम गठित की है जो इसकी गहनता से जांच कर रही है