मिशन शक्ति 5 के तहत संयुक्त जिला अस्पताल में मनाया गया 14 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव

मिशन शक्ति 5 के तहत संयुक्त जिला अस्पताल में मनाया गया 14 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव

••नवजात कन्याओं के परिजनों को दिए उपहार

••बेटे मिलते हैं भाग्य से बेटियां मिलती है सौभाग्य से ही राष्ट्र निर्माण में दें अहम योगदान

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जिले के संयुक्त चिकित्सालय में मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर 14 नवजात कन्याओं का स्वागत किया गया और केक काटकर सेलिब्रेट किया गया।इस दौरान उनके परिवारजनों को उपहार भी वितरित किए गए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कन्या सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा नवजात कन्याओं के अभिभावकों को बधाई दी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील भी की। 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी भी दी गई । उन्होंने कहा सरकार जन्म से लेकर शिक्षा तक शादी विवाह तक ही नहीँ व्यक्ति के अंत तक भी हर योजना के अंतर्गत लाभ देने के लिए तत्पर है उन्होंने कन्या सुमंगला योजना पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकिन, सारथी ग्रुप से वंदना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।