आर्यवीर एवं वीरांगनाओं के लिए चरित्र निर्माण शिविर का भव्य उद्घाटन, मात-पिता की असली संपत्ति है संस्कारित संतान: डॉ मनीष तोमर

आर्यवीर एवं वीरांगनाओं के लिए चरित्र निर्माण शिविर का भव्य उद्घाटन, मात-पिता की असली संपत्ति है संस्कारित संतान: डॉ मनीष तोमर

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत।जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत द्वारा आयोजित आर्य वीर व वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि डॉ मनीष तोमर ने ओम ध्वज फहराकर आर्य वीरों को संबोधित करते हुए कहा, दुनिया में असली संपत्ति संस्कारित संतान है। बच्चों को संस्कारित करने का यह पुनीत कार्य आर्य समाज के द्वारा किया जा रहा है। 

डॉ मनीष तोमर ने कहा,आज की युवा पीढ़ी नशे जैसी सामाजिक बुराई को त्याग कर अच्छे समाज का निर्माण करे। शिविर बच्चों के लिए एक आवश्यक कार्यक्रम है। बच्चों में बढ़ती निराशा और आत्महत्या जैसी दर्दनाक घटनाओं को रोकने के लिए इस प्रकार के शिविरों में भेजने की आवश्यकता है। शिविर के माध्यम से बच्चों के जीवन में नेतृत्व की क्षमता का भी विकास होता है। समाज उत्थान के कार्य के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को आगे आकर कार्य करना चाहिए।बच्चों के मन को शुद्ध करने का शिविर एक अच्छा माध्यम है। 

कार्यक्रम अध्यक्ष व आर्य विद्वान धर्मपाल त्यागी ने कहा, हमारे देश की संस्कृति वृद्धाश्रम की कभी नहीं रही। हमें अपने बड़ों की सेवा घर में ही करनी चाहिए। यही संस्कार देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कार्यक्रम का संचालन किया व आयोजन में पहुंचे सैकड़ों लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभा कोषाध्यक्ष कपिल आर्य, सुमेधा आर्या, प्रशांत आर्य रामपाल सिह, जितेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।