आतंकवाद के खिलाफ सनातन धर्म रक्षा समिति ने की सख्त कार्रवाई की मांग, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

आतंकवाद के खिलाफ सनातन धर्म रक्षा समिति ने की सख्त कार्रवाई की मांग, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सनातन धर्म रक्षा समिति के तत्वाधान में गुरुवार को खेकड़ा तहसील पर कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार वृतिका श्रीवास्तव को सौंपा।

समिति के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा की और इसे समाज एवं देश की एकता के लिए बेहद घातक बताया। वक्ताओं ने कहा कि, आतंकवाद आज देश के लिए नासूर बन गया है और इसका जड़ से सफाया आवश्यक है। उन्होंने सरकार से मांग की कि, आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और निर्णायक कार्रवाई की जाए, ताकि देश की अखंडता और सुरक्षा को मजबूत किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में सागर यादव, संदीप प्रजापति, निशांत यादव, चन्द्रमोहन दहिया और कुंदन सिंह समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।