पचीपुरा खुर्द में सर्दी आने को लेकर गौशाला में होने लगी तैयारियां
गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य को देखकर खूब प्रशंसा कर रहे हैं
कोंच जालौन नदीगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पचीपुरा खुर्द में प्रधान की मौजूदगी में व्यवस्थाएं की जा रहीं मुकम्मल
अभी कुछ दिनों बाद पड़ने वाली तेज सर्दी के मौसम को देखते हुए गौशालाओं को तैयार किए जाने का काम शुरू हो गया है और तेजतर्रार प्रधान व काम में रुचि रखने वाले प्रधान अभी से गौशाला में व्यवस्थाओं के लिए जुट गए है। नदीगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत पचीपुरा खुर्द में गौशाला में बेहतरीन व्यवस्थाओं को करने के लिए जुट गए हैं। करीब आधा दर्जन लोगों के साथ गौशाला में प्रधान राजीव कुमार गौशाला में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए जुट गए है। ग्राम प्रधान राजीव कुमार ने बताया कि बेहतरीन व्यवस्थाएँ पिछले साल की तरह की जायेगीं गौशाला में गोवंशओ को सर्दी से बचाओ को देखते हुए टीन सेट चारों तरफ भी लगाया जा रहा है गौशाला में गौवंशों को ठंड से बचाव के लिए हीटर व खाने के लिए भूसा के साथ गुड़ की भी व्यवस्था की जाएगी। उंन्होने बताया कि हमारीं ग्राम पंचायत की गौशाला में दो चार दिन में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाएंगी, जिससे आने वाले सर्दी के मौसम में गौवंशों को किसी तरह की दिक्कत न हो इस तरह के कार्य को देखकर गांव में लोग ग्राम प्रधान की खूब प्रशंसा कर रहे हैं