इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी ने सड़क सुरक्षा विषय पर कराई प्रतियोगिता

इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी ने सड़क सुरक्षा विषय पर कराई प्रतियोगिता

उरई। बाल -दिवस  के उपलक्ष्य मे  पूर्व माध्यमिक विद्यालय् अटरिया मे बाल मेले का आयोजन किया गया।जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा खाने के स्टाल लगाए गये।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी की ओर से सड़क सुरक्षा विषय पर एक प्रतियोगिता कराई गयी।जिसमे बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियम सम्बन्धी चार्ट बनाये।एवं स्लोगन भी लिखे।क्लब प्रेजिडेंट सुधा पाल एवं सेक्रेटरी अपराजिता लोधी ने विजयी बच्चों को पुरुस्कृत किया।क्लब की ओर से एवं मेले मे पधारी क्लब की बहनो ने बच्चों को पेन ,बिस्किट, फल,टॉफी आदि वितरित किये। इस अवसर पर बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी प्रदर्शन किया गया।क्लब की सी.जी.आर.अरुणा सक्सेना  की ओर से बच्चो को नकद पुरुसकार दिया गया।आज विश्व डायबीटिज डे के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी की प्रेजिडेंट सुधा पाल जी द्वारा एक हेल्थ चेकअप शिविर भी अटरिया मे लगवाया गया जिसमे गाँव की महिलाओ की निशुल्क डायबिटीज एवं बी.पी.की जांच की गयी।इसके पश्चात सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।एवं क्लब की ओर से विद्यालय परिवार को एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस अवसर पर
सी जी आर अरूणा सक्सेना, चार्टर प्रेसीडेंट नीलम श्रीवास्तव,जैड पी सी सुमन गिरहोत्रा, प्रेसीडेंट सुधा पाल, सैक्रेटरी अपराजिता लोधी, टेसरार वन्दना श्रीवास्तव,आई एस ओ उषा सेठ,एडीटर मनीषा सक्सेना, उषा निरंजन, प्रियंका सेठ, आरती सुहाने, मनीषा द्विवेदी,मधु गुप्ता,मीना माहेश्वरी,सरोज गुप्ता,जया श्रीवास्तव,अलका कठिल, मंजु रावत,किरन सेठ, शिखा सक्सेना,अमिता दीक्षित,मधुप माधुरी, रीतु श्रीवास्तव, शशि माहेश्वरी
एवं विद्यालय परिवार से सुशील राज पूत,पूरन सिंह, हेमलता,संजू लक्ष्मी सिंह,माधुरी सिंह, आदि उपस्थित रहे