गढ़ कोतवाली क्षेत्र सरूरपुर से लेकर बृजघाट तक चल रहा मिट्टी का अवैध खनन

गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर कहते हैं यह खनन विभाग का मामला है इसमें हम कोई हथशेप नहीं कर सकते
परंतु बुगी से मिट्टी उठाने वालों लोगों के विषय में जरूर कार्यवाही कर देंगे क्योंकि वह बुग्गी चलाने वाले गरीब लोग हैं
रात्रि 10:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक खनन माफियाओं का चलता तांडव
हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के एन एच नाइन
सरूरपुर से लेकर बृजघाट तक खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है जो गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर के निर्देशन में खुलेआम क्या जा रहा है लेकिन गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर तो ईमानदार अधिकारी हैं उच्च अधिकारियों को विश्वास में लेकर और गुमराह कर कार्य कर रहे हैं और राजस्व के लाखों रुपए का नुकसान जिला और प्रदेश सरकार को पहुंचा रहे हैं जिसमें खनन विभाग के अधिकारी सम्मिलित हैं उच्च अधिकारी गढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरुरपुर से लेकर बृजघाट तक शुवम निरीक्षण कर सकते हैं कि किस तरह से खनन विभाग के अधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर से मिलकर मिट्टी का अवैध खनन करने वाले लोग धरती माता की छाती को छलनी कर रहे हैं इसका जवाब किसी भी उच्च अधिकारी के पास नहीं है
उच्च अधिकारी मिट्टी के अवैध खनन के विषय में स्थान और जेसीबी मशीन चलने का स्थान की जानकारी करनी चाहिए तो आम जनता के लोगों से बात कर सकते हैं जो रात्रि में सर्किल क्षेत्र के अधिकारियों से मिलकर प्रदेश और जिले को लाखों रुपए के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया यादव और खान साहब नाम के दोनों खनन माफिया पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों से सांठगांठ कर वर्षों से मिट्टी का अवैध खनन करते आ रहे हैं जिनके पास डंपर और जेबीसी मशीन हर समय उपलब्ध रहती है