चेकिंग के नाम पर रिश्वतखोरी 60 हजार लेते लाइनमैन कैमरे में हुआ कैद वीडियो वायरल,,,, लाइनमैन बोला वायरल वीडियो पुरानी है शादी में लिए उधार लिए रुपए लौटा रहा था वीडियो बनाकर कर दी वायरल रिश्वत लेने का इल्जाम निराधार है,,,,
मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी। तहसील क्षेत्र एवं हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव मखदुमपुर में विगत दिनों एक संविदा लाइनमैन के घर पर घरेलू कनेक्शन पर आटा चक्की चलती मिलने पर विद्युत विभाग के अफसरों ने कार्यवाही करते हुए उक्त लाइनमैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया था जबकि इस मामले में दूसरे लाइनमैन पर 60 हजार रुपए रिश्वत लेने की वीडियो वायरल हो रही है। इस मामले में हस्तिनापुर सेह संवाददाता सचिन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली चोरी पकडे जाने के बाद लाइनमैन गौरव कुमार पुत्र ज्ञान सिंह ने अपनी सफाई में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह हस्तिनापुर सब स्टेशन पर बतौर लाइनमैन संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है। विभाग द्वारा दिनांक 16/02/2023 की प्रार्थी के ग्राम मकदूमपुर में प्रार्थी के पिता ज्ञान सिंह के घर जाकर चैकिंग की गयी. और जेई ने पता नहीं किस कारण से एफ.आई.आर. प्रार्थी के नाम से दर्ज करा दी जबकि प्रार्थी अपने घरवालों से अलग हस्तिनापुर में किराए पर रहता है उसका अपने परिवार में कोई हस्तक्षेप नहीं है। प्रार्थी के किरायानामा, राशन कार्ड, ग्राम प्रधान के प्रमाण पत्र एवं परिवार रजिस्टर विभाग द्वारा मेरे विरूद्ध विद्युत चोरी के सम्बन्ध में गलत एफ.आई.आर. दर्ज कराई गयी है। वही जेई बिजली घर हस्तिनापुर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को मखदुमपुर में गौरव पुत्र ज्ञान सिंह के यहां छापा मारा गया जिसमें दो चक्की वह घर की लाइन चलती पाई गई थी जीसका 16 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत करा दिया था और जुर्माने की रकम 4 .67 हजार रकम बनती है गौरव लाइनमैन को बिजली चोरी पकडे जाने के कारण कंपनी को लेटर भेज दिया गया था कंपनी ने गौरव को नौकरी से हटा दिया है गौरव संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात था रिश्वत का मामला है ये दोनों लाइनमैन का आपस का लेनदेन का मामला है उस वीडियो में और भी लाइनमैन बैठे हैं ये इनका आपस का मामला है इस बारे में अभी कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहते। वहीं दूसरी ओर लाइनमैन बब्बू ने बताया गौरव कुमार पुत्र ज्ञान सिंह लाइनमैन के पद पर कार्यरत था चोरी में पकड़े जाने पर उच्च अधिकारियों ने नौकरी से हटा दिया है मेरे ऊपर जो 60 हजार रुपए इल्जाम लगा रहे हैं वह निराधार है गौरव ने उसे शादी में 10 हजार रुपए उधार लिए थे जो ये वीडियो में देते दिखाई दे रहे हैं और विभाग के और भी साथी मेरे साथ में मौजूद हैं वीडियो को दूसरा रूप देकर परोसा जा रहा है रिश्वत लेने का इल्जाम बिल्कुल निराधार है।