नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलने की ठान लेना सच्ची श्रद्धांजलि एसडीएम अखिलेश यादव।
इसरार अंसारी
मवाना । नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उप जिला अधिकारी अखिलेश यादव, लक्ष्मी देवी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ शक्ति साहनी ए एस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार , प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह ने छात्र छात्राओं के साथ सुभाष चंद्र बोस की शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात मवाना उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की सभी को उनके जन्मदिन पर प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम इनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करना चाहिए सच्ची श्रद्धा सुमन वही अर्पित कर सकता है जो उनके दिखाए गए मार्ग को प्रशस्त कर सके देश के प्रति हमेशा से समर्पण भाव होना चाहिए उसके उपरांत सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 4200 छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई उप जिला अधिकारी अखिलेश यादव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ ग्रहण कराई उसके उपरांत मवाना नगर में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया प्रांत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को 25 जनवरी 2023 को मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण चंद, श्रवण कुमार, डॉ राजीव राणा, सचिन मोगा, बृजेश कुमार, शिवानंद शर्मा, अर्चना तिवारी,अनुरागनी, नविता सैनी, अंजु सिंह, विभा जैन, शिवानी चौधरी, सोनिया, कोमल चौहान, सचिन कुमार, आदि मौजूद रहे।