गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत से प्रेरणा लें ,शहादत दिवस पर संपन्न हुई भाषण व निबंध प्रतियोगिता

गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत से प्रेरणा लें ,शहादत दिवस पर संपन्न हुई भाषण व निबंध प्रतियोगिता

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेड़ा में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों की शहादत की स्मृति में बुधवार को भाषण, निबंध तथा मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पूरी तैयारी के साथ भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता से पूर्व गुरु गोविंद सिंह के जीवन चरित्र और उनके पुत्रों के बलिदान को याद करते हुए छात्र छात्राओं ने अपने विचार रखे।

 प्रधानाचार्या डॉ मनीषा मिश्रा ने शहादत के विषय में बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया तथा मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।

संयोजक अमित कुमार, श्याम कुमार व अंकिता सिंह रहे। हेमलता चौहान, अंकुर राजन, कौशल कुमार, लेखराज, मनोज कुमार, पलटूराम, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।