हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित
मा0 राज्यमंत्री, विधायक सलोन व डीएम-एसपी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की किया कामना
रमेश बाजपेई
रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा शैक्षिक सत्र-2023 में आयोजित हुई हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण जनपद रायबरेली के कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को आज कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मा0 राज्यमंत्री एवं जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने प्रशस्ति पत्र, मेडल, टेबलेट व चेक देकर सम्मानित किया। जनपद रायबरेली के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 8 छात्र छात्राओं को प्रदेश स्तर पर स्थान पाने वाले को एक लाख रुपए का चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं टैबलेट वितरित किया गया। इसी प्रकार जनपद स्तर के 13 छात्र-छात्राओं ने भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में टॉप किया है उन्हें भी 21 हजार रुपए का चेक, मेडल एवं टैबलेट, प्रशस्ति पत्र दिया गया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम जनपद स्तरीय अधिकारियों व मेधावी छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल कुमार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।