घने कोहरे में सड़क पर मौत की दावत दे रहे हैं गड्ढे
गोरा, पीलीभीत
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गढ़वा खेड़ा से आने वाला पीडब्ल्यूडी मेन मार्ग धनेगा में मौत की दावत दे रही हैं। यहां तक की सभी आला अधिकारी थाना सेहरामऊ उत्तरी व मैलानी के लिए इसी रोड से आते जाते हैं ।
हाल ही में कई अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। मगर आज तक किसी भी अधिकारी ने इन गड्ढों पर ध्यान नहीं दिया जो कभी भी किसी भी टाइम किसी अनजान व्यक्ति मौत का शिकार बन सकते हैं।
घने कोहरे में दो बाइक सवार रात में अचानक गड्ढे में जा गिरे और बाइक टूट गई कुछ ही देर बाद एक टेंपो आया और गड्ढे में जा गिरा मगर फिर भी गड्ढा मुक्त सरकार मेन मार्गो पर ध्यान नहीं दे रही है। लगातार गांव वालों द्वारा गन्ना सेंटर के इंचार्ज को सूचित किया गया है ।कि यहां पर गन्ने के भरे ट्रक निकलने से किसी भी टाइम कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मगर फिर भी किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही सरकार लगातार गड्ढा मुक्त जनता को आश्वासन देकर सरकार चला रही है। फिर भी गड्ढा मुक्त नहीं किया जा रहा है। आए दिन गढ़वा खेड़ा चौकी से मैलानी मार्ग इतना खराब हो चुका है। कि उस पर निकलना बहुत मुश्किल है अगर इसी प्रकार से पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही सड़कों पर होती रही। फिर तो ठंड में आए दिन घने कोहरे में गड्ढे के कारण दुर्घटनाओं के सवव जाएंगे। इसी रोड पर आला अधिकारी भी कई बार निकल चुके हैं लेकिन आला अधिकारियों को सड़क पर बने गड्ढे पर नजर नहीं पड़ती है ।जिसके कारण किसी दिन भी बड़ा हादसा होने का खतरा रहता है। अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। थाना सेहरामऊ उत्तरी जाने वाली रोड पर कई सेंटर लगे हुए हैं और ओवरलोड ट्रक निकलते हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जब कोई बड़ा हादसा होता है तो बड़े अधिकारी इस पर ध्यान देते हैं ।हादसा होने से पहले अगर आला अधिकारी इस पर ध्यान दें तो आगे हादसा नहीं हो सकेगा।