दो सप्ताह से भूख हड़ताल बैठे है चंदिया हजारा के भू कटान पीड़ित, शासन प्रशासन सोया चैन की नींद
चंदिया हजारा के भूकटान पीड़ित 14 दिनों से भूख हड़ताल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं लेकिन शासन प्रशासन पीड़ितो चिंता छोड़ चैन की नींद सो रहा है।
चंदिया हजारा के भू कटान पीड़ित किसान 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर चंदिया हजारा के प्लेग्राउंड में धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अभी तक उनका दुखड़ा सुनने के लिए हाई लेवल का कोई भी बड़ा अधिकारी या नेता नहीं आया है। जिससे जनपद के ग्रामीड़ों में शासन प्रशासन की दूषित मानसिकता का पता चलता है।
इतना ही नहीं सरकार की करनी और कथनी में भी साफ अंतर दिखाई दे रहा है।
चंदिया हजारा के ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक हमको चाहे जितने दिन भी अनशन करना पड़े पीछे नहीं हटेंगे और यदि समय से सुनवाई नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ हमें इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।
अनशनकारियों में मुख्य रूप से
जगदीश वाला, राकेश प्रधान, शंकर मंडल, खोखन मंडल, अनीश, परितोष मंडल, विमल टीकेदार, रामप्रवेश, नलिनी बैरागी, विकास मंडल, जोगन मंडल, गोपाल मंडल, समर विश्वास, शिवपाद,बबलू मंडल और सुकुमार आदि मौजूद रहे।