मिशन मोदी अगेन पीएम की जनसभा का आयोजन

मिशन मोदी अगेन पीएम की जनसभा का आयोजन

पूरनपुर-पीलीभीत:-  पीलीभीत की 129 विधानसभा पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करने मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका पहुंचे जहां पर बीजेपी विधायक जिला अध्यक्ष एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल वर्षा कर फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया।मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया मिशन मोदी अगेन पीएम का मतलब है हर एक विधानसभा पर 11 मोदी बनाने हैं मोदी बनाने का मतलब देश का प्रधानमंत्री नहीं बल्कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में कार्य किए जा रहे हैं इसी तरह 11 मोदी तैयार करने हैं हर विधानसभा पर जो देश राष्ट्रहित में त्याग कर मोदी बनने का काम करें जिसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी बताया गया। मिशन मोदी अगेन पीएम के अंतर्गत बीजेपी सरकार द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी मैं पार्टी पूरे दमखम से जुट गई है जिसके लिए पार्टी के निर्देशानुसार मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका द्वारा हर जिले में जाकर जनसभाओं को संबोधित किया जा रहा है और साथ ही मिशन मोदी अगेन पीएम पार्टी में जुड़ने के लिए कार्यकर्ताओं और आम जनमानस से अपील भी की जा रही है। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल पीलीभीत जिले से युवा नेता ऋतुराज पासवान को मिशन की बागडोर संभालने के लिए जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। एवं जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा से त्रिभुवन शर्मा को नियुक्त किया गया।, वही पर विधायक बाबूराम पासवान, स्वामी प्रवक्ता नंद विधायक बरखेड़ा विधानसभा, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा,  महामंत्री महादेव गाईन, भारतेन्दु एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।