चीनी मिल के जीएम ने गन्ना राज्यमंत्री पर लगाये गंभीर आरोप

चीनी मिल के जीएम ने गन्ना राज्यमंत्री पर लगाये गंभीर आरोप

राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कहा विरोधी कर रहे साजिश ,आरोप निराधार

 

किसानों के भुगतान को लेकर हमेशा बेहतर रहने वाली निजी क्षेत्र की एलएच चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) केबी शर्मा ने उप्र सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई आरोप लगाते हुए चीनी मिल बंद कराने की धमकी देने का आरोप राज्यमंत्री पर लगाया है। हालांकि राज्यमंत्री ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
शुगर मिल सभागार में महाप्रबंधक (गन्ना) केबी शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मैं सात वर्षों से जीएम गन्ना पद पर कार्य कर रहा हूं। शुगर मिल से 95 हजार किसान जुड़े हुए हैं। जीएम शर्मा ने आरोप लगाया कि राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार निजी स्वार्थपूर्ति के लिए फैक्ट्री को दवाब में लेकर स्वार्थ पूरा कराना चाहते हैं। आरोप लगाया कि डेढ़ महीने से राज्यमंत्री 70 सेंटरों के गन्ना ढुलाई का ठेका, प्रेसमड और अन्य ठेके देने का दबाव डाल रहे हैं।आरोप है कि दो नवंबर को सुबह 1038 बजे राज्यमंत्री के निजी फोन नंबर से काल आई और संजय रॉयल पार्क पर आवास में बुलाया गया। जैसे ही वे घर में दाखिल हुए तो राज्यमंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कालर पकड़ कर धमकाया।

सेंटर दिए जाने की बात कहने लगे। जीएम ने बताया कि गाली गलौज करते हुए मुझे कार्यालय ले गए और जान से मारने की धमकी भी दी। जीएम ने राज्यमंत्री से खुद की जानमाल का खतरा बताया है। असुरक्षित माहौल में मिल चलाना असंभव सा हो रहा है।

गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बताया कि मिल चलने के दौरान ही मैं सेंटर मांगने जैसी बात क्यूं करुंगा। कोई प्रमाण हो तो दिखाया जाए। मिल मालिकों से मेरे पारिवारिक रिश्तें हैं, मैं सीधे मालिकों से बात कर सकता हूं। किसान हित की बात करने के दौरान कुछ निर्देश दिए हैं जो ठीक नहीं लगे होंगे। आगे चुनाव आने वाले हैं मेरी राजनीतिक छवि को प्रभावित करने के लिए यह विरोधी साजिश कर रहे हैं। आरोप निराधार हैं। इसके साथ ही मानहानि का केस करायेंगे।