चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध 15 विद्यालयों की टीमों का दो दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध 15 विद्यालयों की टीमों का दो दिवसीय टेनिस प्रतियोगिता का किया शुभारंभ।

मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड पर स्थित एएसपीजी कॉलेज में मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अर्न्तमहाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता (पुरुषमहिला) 2022 का शुभारम्भ किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रबन्ध समिति सचिव दीपक कुमार मुख्य अतिथि रहे व मौ खालिद ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की।

उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि जितेन्द्र त्यागी, प्राचार्य प्रो0 अरुण कुमार व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव दुलीचन्द महला रहे। मंचासीन अतिथियों द्वारा मॉ शारदे की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन व वन्दन किया गया। इसके उपरान्त महाविद्यालय परिवार द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के तारतम्य में आयोजन सचिव श्री दुलीचन्द महला ने होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 15 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण में टीम स्पर्धा व द्वितीय चरण एकल स्पर्धा। टीम स्पर्धा के विजेता को चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की चैम्पियनशीप व एकल स्पर्धा प्रतियोगिता के विजेता को उत्तर क्षेत्रीय अर्न्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन किया जायेगा। उद्घाटन समारोह के क्रम में प्राचार्य प्रो0 अरुण कुमार ने महाविद्यालय में आयी सभी टीमों का स्वागत व अभिनन्दन किया एवं महाविद्यालय की खिलाड़ी कु निदा द्वारा खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने हेतु शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार व कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा प्रतियोगिता शुरु करने की घोषणा की गयी। कार्यक्रम का संचालन अमरीता कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदित्य कुमार गोयल, सुनील गुप्ता, डा0 सचिन कुमार, डा0 रक्षा गुप्ता, डा0 शर्मिला दयाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रारम्भ में पुरुष वर्ग टीम स्पर्धा अन्तर्गत प्रथम मैच मेरठ कॉलिज, मेरठ व एम0एम0एच0 कॉलिज, गाजियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें एम0एम0एच0 कालिज, गाजियाबाद विजयी रही। द्वितीय मैच डी0एन0 कॉलिज, मेरठ व ए0एस0 (पी0जी0) कालिज, मवाना के मध्य खेला गया जिसमें डी0एन0 कालिज, मेरठ विजयी रही। इसी क्रम में सेमीफाईनल मैच में चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व एम0एम0एच0 कालिज, गाजियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें एम0एम0एच0 कालिज, गाजियाबाद विजयी रही एवं अपना स्थान फाईनल में बनाया। फाईनल मैच डी0एन0 कालिज, मेरठ व एम0एम0एच0 कालिज, गाजियाबाद के माध्य खेला गया जिसमें एम0एम0एच0 कालिज, गाजियाबाद विजेता रहा। डी0एन0 कॉलिज, मेरठ उप-विजेता, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय तृतीय स्थान पर व ए0एस0 (पी0जी0) कालिज, मवाना चतुर्थ स्थान पर रहा। महिला वर्ग की एकल स्पर्धा के अन्तर्गत विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 12 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम सेमीफाईनल कु0 नेहा, एच0एल0एम0 कालिज, गाजियाबाद व कु0 दीक्षा, एस0डी0 कालिज, मुजफ्फरनगर के मध्य खेला गया जिसमें कु0 नेहा विजेता रही व द्वितीय सेमीफाईनल कु0 गुरप्रती, ए0एस0 (पी0जी0) कालिज, मवाना व कु0 पलक, एम0एम0एच0 कालिज, गाजियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें कु0 गुरप्रीत विजेता रही। फाईनल मैच कु0 गुरप्रीत व कु0 नेहा के मध्य खेला गया जिसमें कु0 नेहा विजयी रही। अतः एकल स्पर्धा के अन्तर्गत कु0 नेहा विजेता व कु0 गुरप्रीत उपविजेता रही। कु0 दीक्षा ने तृतीय स्थान व कु0 पलक ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। ये चारो खिलाड़ी महिला टेबिल-टेनिस विश्वविद्यालय की टीम के लिये चयनित की गयी। प्रतियोगिता के दौरान श्री संजीव कुमार, डा0 प्रमोद कुमार, डा0 नीतू सिंह श्री राबिन सिंह, डा0 राजेश कुमार गौतम, डा0 मीनू सिंह, डा0 रेनू, डा0 जितेन्द्र, श्री अजय धामी, कु0 अदिति त्यागी, कु0 ईल्मा आदि स्टाफ का सहयोग रहा। पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा प्रतियोगिता अभी संचालित है जिसमें दूसरे दौर के मैच चल रहे है। इनके सेमीफाईनल मैच व फाइनल मैच कल खेले जायेगे। इसके उपरान्त विश्वविद्यालय स्तर पर भाग लेने वाली पुरूष टीम का चयन किया जायेगा। इसका परिणाम 24 दिसम्बर 2022 को घोषित किया जायेगा एवं उसके उपरान्त पारितोषिक वितरण व समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।