डेंगू बुखार के चलते पालिका ने नालों में कराया दवाई का स्प्रे व्यापारियों ने कहा पूरे नगर में हो नालों में स्प्रे
इसरार अंसारी
मवाना । बुधवार को मवाना सीएचसी में डेंगू के मरीज बढ़ने के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अरुण कुमार के द्वारा जानकारी देने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए नगर में नाले एवं नालियों में मच्छरों से बचाव के लिए हैंड मशीन से कर्मचारियों द्वारा स्प्रे कराया गया जिसके चलते सीएचसी प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इसके साथ साथ नगर वासियों को और भी सावधानियां बरतनी होंगी। उन्होंने बताया कि डेंगू मच्छर साफ पानी में पैदा होता है इसलिए सभी से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि घर में कूलर गमले आदि किसी स्थान पर पानी एकत्रित ना होने दें और पूरी आस्तीन की शर्ट पहने पैरों में जूतों का प्रयोग करें और हाथों को दिन में बार-बार धोते रहें। वही अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मौसम बदलने के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है इसी का संज्ञान लेते हुए नगर के सभी नाले एवं नालियों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है। वही कुछ व्यापारियों ने कहा कि पालिका द्वारा नगर के समस्त नालों में दवाई का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। और दुकानदारों का दुकान में बैठना भी दूभर हो गया है व्यापारियों ने बताया कि सुभाष चौक से आगे महादेव मंदिर तक वह नगर के भैसा रोड पर तथा मील रोड पर नाले नालियों में दवाई का छिड़काव होना अति आवश्यक है।