मामूली विवाद को लेकर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल।

मामूली विवाद को लेकर बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल।

ब्यूरो इसरार अंसारी

मवाना । हस्तिनापुर रविवार को मामूली विवाद को लेकर घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस घायल को लेकर  मवाना सीएचसी पर पहुंची जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बता दे कि हस्तिनापुर कस्बे की अनाज मंडी में फेसबुक आईडी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा सीएचसी ले जाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मामला कस्बे की अनाज मंडी का है जहां पर एक पक्ष के किसी युवक द्वारा एक फेसबुक आईडी बनाकर दूसरे पक्ष के व्यक्ति के नाम से चला रहा था एक पक्ष के लोगों का दावा है कि फेसबुक पर दूसरे व्यक्ति के नाम से फेक आईडी बनाकर निकाय चुनाव और कुछ लोगों के फोटो पर अभद्र टिप्पणी की जा रही थी। जब इस बात का विरोध दूसरे पक्ष के लोगों ने किया तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। जिसमें एक पक्ष की ओर से गोलियां तक चल गई दूसरे पक्ष की ओर से बीच-बचाव करने आए सुनील पुत्र होशियारे निवासी अनाज मंडी को गोली लग गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने से कस्बे में हड़कंप मच गया कॉलोनी के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल व्यक्ति को आनन-फानन में मवाना सीएचसी भिजवाया जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में एसएसआई मुनीशपाल ने बताया कि फेसबुक पर फेक आईडी को चलाकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है गंभीर रूप से हुए घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफर किया गया है मामले की जांच की जा रही है अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मामले की जांच कर आरोपी पक्ष के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।