पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना भवन पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना भवन पर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया

सावांददाता अवनीश शर्मा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन पर विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा जी द्वारा किया गया।इस विशेष टीकाकरण अभियान में आशाओं द्वारा गांव के सर्वे कराकर उन बच्चो की लिस्ट तैयार की गई जिन बच्चो के किन्ही कारणों से टीके छूट गए थे उनके टीके विशेष टीकाकरण अभियान में चिन्हित करके लगाए जायेंगे जो कार्यक्रम आज से शुरू किया गया।यह विशेष अभियान जनवरी,फरवरी और मार्च तक चलाया जाएगा ताकि प्रत्येक छूटे बच्चे का टीकाकरण हो सके। इसके क्रम में प्रत्येक महीने की 09 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाभवन पर ही प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की देखरेख की जाती है और जरूरी जांच और दवाइयां दी जाती है जिसमें आज 93 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा 14 गर्भवती को अल्ट्रासाउंड के लिए शामली भेजा गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी शामली,ब्लॉक प्रमुख दीपक कोरी,संजीव राणा अंबेहटा,प्रदीप राणा,जयप्रकाश राणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।