किसानों ने सरकार से मांगा समय पर भुगतान
संवाददाता -अवनीश शर्मा
-विधायक अशरफ अली के आवास पर किसान संदेश अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
जलालाबाद। थानाभवन विधायक ने गन्ना किसानों के लिए किसान संदेश अभियान के तहत अपने निवास पर लोकदल के नेताओं व क्षेत्र के किसानों को अपने यहां बुलाकर बैठक की।
बैठक में क्षेत्र से सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को चिट्ठियां लिखते हुए मुख्यतः दो मांगे रखी गई। एक तो 2022-23 के पेराई सत्र के लिए गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा शीघ्र की जाए और दूसरी पिछले 14 दिन के बाद वाले बकाया भुगतान पर ब्याज भी दिया जाए जो की कानून के दायरे में आता है। यह सब लिखकर पांच रुपए के रशीदी टिकट के साथ कस्बे की गलियों से होते हुए, हाथों में लोकदल के झंडों के साथ डाकखाने पर पहुंचकर लिफाफा मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ के नाम डाला गया। इसी पत्र में नीचे किसानों के नाम पते के साथ मोबाइल नम्बर भी लिखा हुआ है। विधायक अशरफ अली से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये बहुत दुःख की बात है कि किसान अपने बच्चो की बढ़ी हुई फीस, बिटिया की शादी और बीमारी में कर्जबंद होता जा रहा है। जबकि किसानों का पैसा मिल मालिकों के पास बकाया पड़ा है। उन्होंने बताया रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी का दिशा निर्देश है कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए गांव दर गांव गली दर गली लेकर जाएंगे। जिससे अभियान को किसानों का बहुमूल्य समर्थन मिले और गन्ने के भुगतान की समस्या को जड़ से समाप्त कराकर किसानों के साथ न्याय दिलाया जा सके। थानाभवन विधानसभा के विधायक अशरफ़ अली खां, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, ज़िला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल शामली वाजिद अली , अभिषेक राणा, राव सालिम लोकदल नेता सहित क्षेत्र के समस्त लोकदल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।