जिले की मुख्य सडकों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश

जिले की मुख्य सडकों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश
बीमारियों से बचाव को एंटी लार्वा व फोंिगंग के निर्देश
जिला पंचायत अध्यक्षा मधु गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

शामली। शुक्रवार को विकासभवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा मधु गुर्जर अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गत बैठक 23 अप्रैल 2022 की कार्यवाही की पुष्टि प्रदान की गयी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंचम राज्य वित्त एवं पन्द्रहवां वित्त के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि के क्रम में जिला पंचायत विकास योजना को तैयार करने हेतु प्रस्ताव मांगे गये। वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के विभव एवं सम्पत्ति कर की प्रस्तावित सूची के अनुमोदन प्रदान किया गया, पशु चैक पोस्ट उपविधि की दर में संशोधन के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी, जिला पंचायत शामली में अकेन्द्रीय संक्राम्य संवर्ग के पदों के सृजन हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने एवं पद सृजन होने तक न्यूनतम 1 कम्प्यूटर आपरेटर, 1 स्टेनो एवं 1 ड्राफ्टमैन, 1सफाईकर्मी को जैम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्स पर जिलानिधि जिला पंचायत शामली के व्यय पर रखे जाने पर 1 स्वीकृति प्रदान की गयी, कार्यालय जिला पंचायत शामली के नव निर्मित भवन में कार्यालय संचालन हेतु सभागार हेतु एवं मा० अध्यक्ष जिला पंचायत शामली के कक्ष में पीओपी के कार्य, आवश्यकता अनुसार नये फर्नीचर को क्रय करने एवं पुराने फर्नीचर की मरम्मत का कार्य, परदे, साउण्ड सिस्टम, 02 इन्वर्टर मय बैटरी जनरेटर, सीसीटीवी कैमरा आदि को लेने हेतु कार्यालय जिला पंचायत शामली के नव निर्मित भवन में कार्यालय संचालन हेतु सुरक्षा की दृष्टि से पीआरडी जवान जिलानिधि जिला पंचायत शामली के व्यय पर उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमन्य दरों के अनुसार रखे जाने एवं कार्यालय जिला पंचायत शामली के नव निर्मित भवन में सम्पूर्ण भवन की सफाई, भवन के लान एरिया के देखभाल आदि को जिलानिधि जिला पंचायत शामली के व्यय पर कराये जाने हेतु सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। आयोजित बैठक में जिला पंचायत के बिंदु पर विचार विमर्श किया गया।बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण का समाधान हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान एमएलसी द्वारा सड़कों में गड्ढा मुक्ति की प्रगति जानते हुए जनपद की सभी सड़कों का सर्वे करते हुए उसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करने एवं मुख्य सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।साथ ही बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को ग्रामों में मच्छर ना हो उसके लिए जल निकासी,एंटी लार्वा का छिड़काव, फागिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा उठा गए मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो। उन्होंने कहा की जनपद छोटा जरूर है पर बहुत सी चीजों में अग्रणी भी है थोड़ा सा और प्रयास कर लिया जाए तो जनपद शामली प्रदेश का नंबर वन जनपद होगा। आयोजित बैठक में संसद कैराना प्रदीप चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शामली नईम अख्तर सहित ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।