अवैध रूप से पटाखा निर्माण में लगे लोगों कार्रवाई के निर्देश
दीपावली व छठ त्यौहार को लेकर डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश
शामली। डीएम जसजीत कौर ने एसडीएम, सीओ व मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे दीपावली के त्यौहार पर पटाखा लाइसेंसधारकों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करने तथा अवैध रूप से पटाखा निर्माण में लगे लोगों पर कार्रवाई करें ताकि त्यौहारों पर कोई अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि पटाखों की बिक्री खुले एवं सुरक्षित स्थानों पर ही सुनिश्चित कराई जाए।
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए डीएम जसजीत कौर ने सभी एसडीएम, सीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी व सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि इस वर्ष दीपावली व छठ के अवसर पर सुरक्षित रूप से पटाखों का निर्माण, भंडारण, विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित कराया जाए। यह प्रयास हो कि कहीं भी वायु की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर न पडे। अधिक से अधिक ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग किया जाए। पटाखों की बिक्री खुले एवं सुरक्षित स्थानों पर ही सुनिश्चित की जाए तथा उक्त स्थान की प्रशासन एवं पुलिस द्वारा समय से जांच कर ली जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना न घट सके। डीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन निर्देशों की आड में कहीं भी पटाखों का व्यवसाय करने वालों व आम जनमानस को कोई असुविधा न हो तथा कहीं भी उनका उत्पीडन न हो। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी द्वारा जारी किए गए निर्देशों में एनसीआर में पटाखों के हानिकारक प्रभावों के बारे में सशर्त अनुमति जो पटाखे निर्धारित शर्तों कोप पूरा नहीं करते उनके विक्रय व उपयोग करने तथा फोडने की अनुमति नहीं दिए जाने का उल्लेख किया गया है। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जनपद में पटाखा लाइसेंसधारकों के सभी प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करने तथा अवैध रूप से पटाखों बनाने का काम कर रहे व्यक्तियों पर कडी नजर रखकर प्रतिदिन छापेमारी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि कोई बडी घटना न हो सके।