रटौल में वाहन चालकों व नेत्र रोगियों के लिए किया कैम्प का आयोजन, 250 लोगों को निशुल्क चश्मे बांटे

रटौल में वाहन चालकों व नेत्र रोगियों के लिए किया कैम्प का आयोजन, 250 लोगों को निशुल्क चश्मे बांटे

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। क्षेत्र के रटौल फिलिग स्टेशन पर वाहन चालकों के लिए आखों के कैम्प का आयोजन किया गया ,जिसमें 250 वाहन चालकों की आखों की जांच कर उन्हें मुफ्त चश्मे भी वितरित किये गये।

रटौल में पूर्व सिचाई मंत्री डा मेहराजुद्दीन अहमद के पेट्रोल पम्प रटौल फिलिंग स्टेशन पर वीजन स्प्रिंग एनजीओ द्वारा आंखों के कैम्प का आयोजन किया गया ,जिसमें वाहन चालकों की आखों की जांच की गयी |

आखों की जांच करतें हुए विशेषज्ञ चिकित्सक डा ललिता यादव ने बताया कि, ज्यादातर मरीज आंखों की एलर्जी के पाये गये ,इसके अलावा जिन मरीजों अथवा वाहन चालकों की पास और दूर की नजर कमजोर है,उनकी आखों की जांच कर मुफ्त चश्मे वितरित किये गये |

इस दौरान कैम्प में सुबह से शाम तक मरीजों की भीड़ लगी रही, जिनमें 250 मरीजों की जांच कर मुफ्त चश्मे वितरित किये गये | इस दौरान कैंप तक आने जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी | केम्प में डा ललिता, डा शिखा,कमल सिंह,उमर फरीदी, बाबर अहमद, जाहिद अली,मुजीब आदि ने सहयोग किया।