आंखों के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर, 138 रोगियों की जांच व 34 का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | नगर के मेरठ रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 एवं सकल अग्रवाल समाज बागपत के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन अग्रसेन भवन के अध्यक्ष कपिल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया तथा प्रत्येक 6 माह में आंखों की जांच अवश्य कराने की आवश्यकता बताई | कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉ संदीप अग्रवाल और संचालन राकेश मोहन गर्ग द्वारा किया गया|
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लॉ अभिमन्यु गुप्ता एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि,शिविर में इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल गुरुग्राम के वरिष्ठ डॉ योगेंद्र कुमार द्वारा 138 नेत्र रोगियों की जांच की गई एवं 34 लोगों को लेंस युक्त मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु वाहन द्वारा गुरुग्राम भेजा गया, जहां पर सभी सुविधाएं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुदर्शन जैन व मनीष जैन द्वारा लेंस दवाइयां भोजन बिस्तर उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा मरीजों को 13 जनवरी को वापस बागपत छोड़ा जाएगा |
दृष्टिदूत के नाम से प्रसिद्ध लॉ अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि ,प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को शिविर लगाया जाता रहेगा | शिविर को सफल बनाने में टीम के कोऑर्डिनेटर सुभाष यादव आशुतोष अग्रवाल एड राजेश गोयल गौरव गर्ग नरेश गुप्ता रितेश गुप्ता विवेक गोयल अतुल गुप्ता राजेश बघेल राजीव गोयल संदीप गुप्ता बलराम मोहन गुप्ता गौरव गोयल लॉ अंशुल जैन लॉ मनोज मित्तल लॉ आशुतोष मित्तल ने सहयोग किया |