जिलाधिकारी ने कर ,करेतर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के निर्देश
•बकायेदारों व अवैध खनन करने वालों पर की जाए प्रभावी कार्यवाही
••किसानों पर बकाया विद्युत बिल होने पर ना काटा जाए कनेक्शन
•••रॉयल्टी जमा न करने वाले भट्ठा संचालकों की सूची बनेगी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी राज कमल यादव की अध्यक्षता में कर ,करेतर एवं राजस्व कार्यों की दिसंबर माह की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति के निर्देश दिए गए ।
गत माह में स्टांप का लक्ष्य 1557 लाख रखा गया था जबकि, राजस्व प्राप्ति 1802.38 प्रतिशत 115% रही | वाणिज्य कर 794 लाख राजस्व प्राप्ति के विपरीत 523.06 लाख यानि कुल 65.88 प्रतिशत रही |आबकारी लक्ष्य 2066 लाख राजस्व प्राप्ति 1570.74 लाख,76.03%,वाहन कर लक्ष्य 796 लाख राजस्व प्राप्ति 681.11 लाख 85.56%,विद्युत लक्ष्य 4736.00 लाख राजस्व प्राप्ति 3188 लाख प्रतिशत 67.3%,वानिकी का लक्ष्य 9.85 लाख राजस्व प्राप्ति 3.37 लाख प्रतिशत 34%,खनन लक्ष्य 400 लाख राजस्व प्राप्ति 337.73 लाख प्रतिशत93.94%मंडी समिति लक्ष्य 24.87 लाख राजस्व प्राप्ति 47 लाख प्रतिशत189.59%,नगर निकाय लक्ष्य 60.39 लाख राजस्व प्राप्ति 55.18 लाख प्रतिशत91.37%,कर करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, नगर विकास, वन विभाग, खनन, कृषि विपणन/ मंडी समिति आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाये तथा सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें व अमीन को वसूली के लिए क्षेत्र में भेजा जाए और तहसीलदार भी स्वयं क्षेत्र में निकलें जिससे कि राजस्व बढ़ सके। बताया गया कि,122 भट्टा संचालकों ने दो करोड़ 88 लाख रुपए की रॉयल्टी जमा की है ।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार व एसडीएम को निर्देशित किया कि, जनपद में जिन स्थानों पर अवैध ट्रैक्टर व डंपर द्वारा अवैध खनन की सूचना प्राप्त हो रही हैं, ऐसे खनन माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही हो | निर्देश दिए कि, जनपद में समस्त एसडीएम पैनी नजर रखें ,कहीं भी किसी तरीके की कोई अवैध कार्य की सूचना मिले ,तो उस पर प्रभावी कार्यवाही मौके पर की जाए। जिलाधिकारी ने कहा, जो भट्टा संचालक रॉयल्टी जमा नहीं कर रहे हैं, ऐसे ईंट भट्टा संचालकों की लिस्ट बनाई जाए ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान , बागपत एसडीएम पूजा चौधरी, एसडीएम खेकड़ा अपूर्वा यादव ,बड़ौत सुभाष सिंह,तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।