जिलाधिकारी ने रूरल मार्ट का किया उद्घाटन, एफपीओ व स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा प्रोत्साहन
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने नाबार्ड द्वारा प्रायोजित रूरल मार्ट का उद्घाटन किया गया | इस मार्केटिंग आउटलेट में नाबार्ड के सहयोग प्राप्त सभी एफपीओ तथा एसएचजी सदस्य अपने उत्पादों की ब्रांडिंग कर रिटेल में बिक्री कर सकते हैं |
एक प्रकार की दुकान की तरह संचालित होने वाले इस संस्थान में जिला स्तर पर ग्रामीण किसानों, लघु उद्योगों एवं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं द्वारा निर्मित पदार्थों के लिए एक मार्केटिंग चैनल प्रदान किया जाएगा ।
रूरल मार्ट योजना के अंतर्गत नाबार्ड 3 साल तक दुकान का किराया, सेल्समैन की तनख्वाह, मार्ट के पब्लिसिटी पर होने वाला व्यय, सेल्समैन की ट्रेनिंग का खर्चा भी देगा |
जिलाधिकारी ने नाबार्ड द्वारा की गई जनपद में इस पहल की प्रशंसा की और वहां मौजूद सभी एफपीओ मेंबर्स और एसएचजी मेंबर्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस मार्ट को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शोमीर पूरी उप महा प्रबंधक जिला विकास नाबार्ड सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।