समाजसेवी चौ नरसिंह राणा की स्मृति में रक्तदान शिविर
माता पिता व गुरु का सम्मान और गरीबों की सेवा से ही जीवन का वास्तविक आनंद : डॉ सत्यपाल सिंह
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। निरपुड़ा गांव में समाजसेवी और प्रगतिशील किसान चौ नरसिंह राणा की सातवीं पुण्यतिथि पर यज्ञ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा सांसद डा सत्यपाल सिंह ने कहा कि, समाज में मनुष्य को अपने माता पिता, गुरू का सम्मान करना चाहिए। समाज में गरीब, निर्बल लोगों की सेवा एवं मदद करने से पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा, ग्राम प्रधान निरपुड़ा एवं राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष सूबेदार प्रताप सिंह परिवार द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि, इस तरह के कार्य से सभी को सीख मिलती है |
बता दें कि,प्रेमवीर राणा परिवार ने अपने पिता समाजसेवी नरसिंह राणा की सातवीं पुण्यतिथि पर यज्ञ एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया , जिसमे 50 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं परिवार की तरफ से रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप एक एक हेलमेट भी दिया गया।
प्रेमवीर राणा ने बताया कि, उन्होंने अपने पिता की स्मृति में चौ नरसिंह राणा कल्याणकारी मेमोरियल ट्रस्ट बनाया है, जिसके द्वारा पहले एक एंबुलेंस खरीदकर ग्रामीणों की सेवा के लिए छोड़ी गई थी, जो बीमार लोगो को अस्पताल लाने ले जाने का कार्य करती है। इस मौके पर ग्राम गौरव सम्मान का तमगा विरेंद्र शर्मा को देते हुए 5100 रुपए एवं शाल तथा ट्राफी दी गई ।
कार्यक्रम में आचार्य धनकुमार शास्त्री, विजय राणा, प्रेमवीर राणा, तेजपाल राणा, संदीप, अजय, मनदीप, तरुण, मनु राणा आदि मौजूद रहे।