नींद की लगी झपकी खंभे से टकराई कार गड्ढे में पलटी कॉल हुई छतिग्रस्त चालक हुआ लहूलुहान।
इसरार अंसारी
मवाना। नगर के मेरठ हाईवे पर चालक की पलक झपकते ही कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर गड्ढे में पलट गई कार के पलटने से जहां चालक लहूलुहान हो गया तो वही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के द्वारा घायल को उपचार के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम गंगानगर मेरठ भेज दिया।
बता दे कि नगर के मेरठ हाईवे पर गुरुवार की देर शाम रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बडा हादसा हो गया। पलक झपकते ही कार खंभे से टकराने के बाद कार खाई में गिरने से कार में बैठा चालक लहूलुहान हो गया। सडक पर जा रहे राहगीरों ने घायल चालक को खिडकी खोल बाहर निकाला ओर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर लहूलुहान अवस्था में चालक को एंबुलेंस में डालकर गंगानगर नर्सिंग होम भिजवाया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मवाना खुर्द चौकी पर खडा करवा दिया है। मवाना से मेरठ जा रहे इन्डिको कार चालक विनोद कुमार जैसे ही रिलायंस पैट्रोल पंप से आगे स्थित आईटीआई के पास पहुंचा तो अचानक कार सडक किनारे फूटपाथ पर खडे खंभे से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। हादसे के बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आने जाने वाले राहगीरों की मदद से वाहन स्वामियों ने घटनास्थल पर रूककर लहूलुहाना अवस्था में कार चालक को बाहर निकाला ओर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस की मदद से मेरठ गंगानगर में स्थित एक प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इस दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार थाना पुलिस को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी मशीन के द्वारा कार को गड्ढे से निकलवा कर मवाना खुर्द पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया है।