इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को जेल भेजा।
इसरार अंसारी
मवाना थाना पुलिस ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद थाना पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि इस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदलने के बाद चार जनवरी को घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा अपने प्रेमी दोस्त के साथ फरार हो गयी थी। रविवार को प्रेमी युगल ने थाना फलावदा में समपर्ण करने के बाद थाना पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने में ले आई थी जबकि फरारी काट रहे दोस्त को ठहरने एवं मदद करने में शामिल प्रेमी दोस्त को पुलिस ने दबिश देकर दबोच लिया। सोमवार को पुलिस ने पीडित द्वारा दर्ज करायें गये मुकदमे के आधार पर दोनों आरोपियों का चालान कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। जबकि किशोरी को कोर्ट में पेश कर ब्यान दर्ज कराए है। चार जनवरी को थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक कस्बा निवासी की नाबालिग किशोरी को फलावदा के गांव नेडू निवासी विवेक पुत्र समय सिंह ने इस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली थी । दोस्ती का हाथ बढ़ने के बाद युवक विवेक ने अपने प्यार के झांसे में फंसाकर किशोरी का ब्रेनवाश कर दिया। चार जनवरी को घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा को बहला फुसलाकर फरार हो गया। देर शाम तक घर नही लौटने पर परिजनों में अफरातफरी मच गयी ओर थाने में पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। थाना प्रभारी अजय कुमार ने पुलिस टीम गठित कर किशोरी को सकुशल बरामद करने के आदेश दिए। 72 घंटे बीतने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फलावदा के गांव में दबिश दी तो फरार प्रेमी युगल ने थाना फलावदा में पहुंच पुलिस के सामने समपर्ण कर दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार ने पुलिस टीम को भेजकर दोनो को हिरासत में लेकर थाने ले आई ओर युवक विवेक से सख्ती से पूछताछ की। आरोपी विवेक ने फरारी काटने में मदद कर रहे साथी दोस्त पर पनाह देने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने पनाह एवं मदद करने में शामिल साथी दोस्त नेडू निवासी सुमित गुर्जर पुत्र संजय को भी दबिश देकर दबोच लिया ओर थाने में लाकर पूछताछ की। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पकडे गये प्रेमी युगल की मदद करने एवं मोबाइल तथा रूकने आदि सुविधा उपलब्ध कराने में सुमित द्वारा पूरा षड्यंत्र रचा गया था। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस होने के बाद दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। इसी क्रम में सूचना मिलते ही परिजन भी थाने में पहुंच गए ओर पुलिस ने किशोरी को कोर्ट में पेश कर ब्यान दर्ज कर लिए है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पकडे गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।