किसान बंधु की बैठक में आरोप, मलकपुर शुगर मिल इस सत्र की कमाई से पिछले सत्र का बकाया कर रहा है भुगतान!
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड के प्रतिवर्ष रिनुअल कराने में केवल ब्याज जमा करने की मांग करते हुए किसान बंधु की बैठक में बताया कि,हर साल मूल धन जमा करने में परेशानी होती है | दूसरी ओर किसानों ने बिजली की अवैध छापेमारी और अवैध वसूली की भी शिकायत की |
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रविंद्र मुखिया ने रमाला मिल ठीक कराने और कंडेरा गांव के चारों ओर के संपर्क मार्ग ठीक कराने की मांग की | राजू तोमर सिरसली ने आरोप लगाया कि, मलकपुर मिल सहित कई निजी मिलें, जो जनपद बागपत से गन्ना ले रही हैं, बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं | साथ ही मलकपुर मिल इस साल के गन्ने को बेचकर पिछला बकाया भुगतान कर रही है और इस साल का बकाया भुगतान शेष रह जाएगा, इसका समय रहते समाधान किया जाए ,जिससे गन्ना किसानों को समय पर उनके गन्ने का भुगतान मिल सके |